उत्तराखंड: 3 महीने की गर्भवती को बेकाबू ट्रक ने कुचला, सड़क पर तड़प-तड़प कर हुई मौत

0

राज्य के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर शहर से सड़क हादसे की बेहद दुखद खबर आई है ।हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पीलीभीत के रहने वाले रवि कुमार रुद्रपुर में अपने परिवार के साथ रहते थे। रवि कुमार रुद्रपुर स्थित सिडकुल में नौकरी करते हैं अपनी पत्नी के साथ वह पीलीभीत से बाइक में सवार होकर रुद्रपुर आ रहे थे।

लेकिन पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सामने पहुंचते ही उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई रवि कुमार ने बताया कि उनकी आंखों के आगे धुंध छाई हुई थी जिसके कारण वे अपनी बाइक पर नियंत्रण नहीं कर पाए और उनकी पत्नी बाइक से छिटक कर सड़क पर गिर गई तभी सामने से आ रहे डंपर ने उनकी 3 महीने की गर्भवती पत्नी को कुचल दिया।

जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही हादसे में रवि कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए रवि कुमार अभी अस्पताल में भर्ती है जहां उनका उपचार किया जा रहा है बीते 1 साल पहले से उनकी शादी हुई थी।जहां एक तरफ परिवार में बच्चे की आने की खुशी थी वही अब महिला की मौत से परिवार में मातम पसरा है । 

वही हादसे के मामले में आरोपी चालक मौके पर फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि आरोपी डंपर चालक की खोजबीन अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here