राज्य के नैनीताल जनपद से सड़क हादसे की बेहद दुखद खबर आई है हादसे में दो वाहन सवार बुरी तरह घायल हो गए । जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया और अन्य की हालत गंभीर रूप से बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में आने वाले दोगांव के समीप हुआ बताया जा रहा है जहां वाहन चलाते समय सड़क पर कोहरे के चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और नीचे गहरी खाई में समा गया।
वाहन में वाहन चालक भोपाल सिंह बिष्ट और उनके मित्र डॉ हिमांशु कांडपाल सवार थे।जो दुघर्टना का शिकार हो गए। घटना बीते मंगलवार की है जब भोपाल सिंह बिष्ट नैनीताल से हल्द्वानी जा रहे थे। और उनके साथ डॉक्टर हिमांशु कांडपाल भी सवार थे
लेकिन दुर्भाग्य वश दो गांव क्षेत्र के समीप पहुंचते ही सड़क पर कोहरे के चलते उनका वाहन एक तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित हो गया और नीचे गहरी खाई में समा गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया।
वही तल्लीताल के एस ओ रोहिताश सागर ने जानकारी देते हुए बताया की लामचौड़ निवासी भूपाल सिंह बिष्ट ने अस्पताल पहुंचते ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और डॉ हिमांशु कांडपाल का इलाज जारी है और उनकी हालत भी गंभीर रूप से बनी हुई है।