उत्तराखंड में बाघ और अन्य जंगली जानवरों के हमले की खबर अक्सर सामने आती रहती है जंगली जानवर पहाड़ों में रहने वाले लोगों पर राह चलते हमला कर देते हैं जिसमें कई लोग घायल हो जाते हैं और कई अपनी जान भी गंवा देते हैं।
अभी ताजा मामला उधम सिंह नगर के खटीमा से सामने आया है जहां जंगल में घास काटने गए व्यक्ति पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार की है जहां खटीमा के हल्दी घेरा के रहने वाले केवल सिंह जंगल में अपने मवेशियों के लिए घास लेने गए थे उनके साथ अन्य साथी भी थे तभी अचानक केवल सिंह पर बाघ जानलेवा हमला कर अपना शिकार बना लेता है।
इसके बाद बाघ व्यक्ति को खींचकर दूर ले जाता है घटना की जानकारी केवल सिंह के साथियों द्वारा वन विभाग की टीम तक पहुंचाई गई जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को ढूंढना शुरू किया।
वन प्रभाग की टीम को शव का पता तो चल गया लेकिन बाघ ने केवल सिंह के मृत शरीर को फिर भी नहीं छोड़ा जिसके बाद टीम ने गोली फायर करके बाघ को भगाने प्रयास किया लेकिन बाघ ने शव को फिर भी नहीं छोड़ा।काफी मुश्किल के बाद टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया।
वन विभाग की टीम ने बताया कि करीब 14 राउंड फायर करने के बाद बाघ वहां से शव को छोड़कर भागा जिसके बाद टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही व्यक्ति की असामयिक मृत्यु की खबर से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है ।वही आसपास के क्षेत्र में भी डर का माहौल बना हुआ है।





