कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने अब भारत को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने से वायरस अब देश मे फेल चुका हैं। वही विश्व स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने बताया कि कोरोना वायरस हवा में भी फैलता है। अब इस बात की गंभीरता को लेकर एक्सपर्ट से सलाह ली गई। एक्सपर्टों ने बताया कि लोगो को नये शोधो से घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। एक्सपर्टों ने केवल यह बताया कि कोरोना वायरस हवा में “कम से कम अस्थायी रूप से” हो सकता हैं। और उहोंने ये भी बताया कि इसका प्रभाव हर किसी पर नहीं होता हैं। हालांकि इससे बचने के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। हर किसी को फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का बनाये रखना होगा, तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
यह भी पढ़े: इस साल होने वाला एशिया कप हो गया है रद्द, खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दी जानकारी
आपको बता दे कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश मे पिछले 6 दिन से हर रोज़ 20,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटो में भी कोरोना के 22,752 नए मरीज़ सामने आए हैं जबकि 482 लोगों ने कोविड-19 के कारण अपनी जान गवाई है। इस रिपोर्ट के बाद, अब देश मे कोरोना का आंकड़ा 7,69,052 हो गया है। जिसमें से 2,71,254 लोगों का घरों या अस्पतालों में इलाज अभी भी जारी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक देश में कोरोना से 4,76,554 मरीज इस महामारी को मात देकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। लेकिन महामारी के कारण 21,144 लोग मारे जा चुके हैं।