गणतंत्र दिवस की झांकियों में उत्तराखंड की झांकी को मिला पहला स्थान

0
Uttarakhand first place in Republic Day tableaux
Uttarakhand first place in Republic Day tableaux (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाली खबर आई है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में झांकी प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड राज्य की झांकी को देश में प्रथम स्थान मिला है।

बता दें की उत्तराखंड की झांकी का थीम मानसखंड था।इस गर्व के पल में राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश वासियों को बधाइयां दी हैं।

 पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा की गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कर्तव्य पथ पर निकाली गई झांकियों में देवभूमि के वैभवशाली सांस्कृतिक गौरव को परिलक्षित करती ‘”मानसखण्ड” पर आधारित उत्तराखण्ड की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here