![How did Kritika come in married Armaan's life, know the whole story.... How did Kritika come in married Armaan's life, know the whole story....](https://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/02/Picsart_23-02-06_18-10-09-055_11zon-696x392.jpg)
सोशल मीडिया पर अरमान मलिक अक्सर अपनी दो पत्नी होने के कारण ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं हालांकि उनके काफी फॉलोवर भी हैं और लाखों में उनके सब्सक्राइबर भी हैं।यूट्यूब पर उनका चैनल है जिसमें वह अपनी दोनों पत्नी के साथ वीडियो अपलोड करते रहते हैं।
![How did Kritika come in married Armaan's life, know the whole story....](http://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/02/26040557c1f347b39a93e2955ac62ec5-293993771-600829688049663-3450085785273371465-n-ms-btdhhtcpvq-1229x1536-1-240x300.jpg)
कुछ लोगों द्वारा अरमान मलिक को ट्रोल किया जाता है वहीं कुछ लोगों ने खूब प्यार भी जताया हैं।अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल थी लेकिन कुछ समय बाद अरमान ने पायल की दोस्त कृतिका से भी शादी कर ली ।
![How did Kritika come in married Armaan's life, know the whole story....](http://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/02/A-wedding-day-photo-of-Armaan-Malik-and-Kritika-Malik-285x300.webp)
लेकिन क्या आप जानते हैं पायल की दोस्त कृतिका ने अरमान से शादी कैसे कर ली।पायल और अरमान की शादी साल 2011 में हुई थी पायल की दोस्त कृतिका अरमान को पहले से ही जानती थी। लेकिन कुछ समय बाद अरमान और कृतिका का एक दूसरे के पास आने के कारण उन दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और पायल को अरमान से प्यार हो गया।
![How did Kritika come in married Armaan's life, know the whole story....](http://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/02/armaan__malik9_200866293_2894042084216607_4837143889122850792_n-819x1024-1-240x300.jpg)
इसके बाद कृतिका और अरमान पायल से इस बारे में बात करते हैं और पायल दोनों की शादी के लिए भी मान जाती है।और तीनों एक साथ रहने लगते हैं।
लेकिन तब तक परिवार वालों को यह बात पता नहीं थी टिक टॉक पर वीडियो बनाने के दौरान पायल कृतिका और अरमान साथ में वीडियो बनाते थे जिसके बाद पायल के घर वालों को यह बात पता चलती है और पायल के घरवाले पायल को उसके मायके ले जाते हैं ।
लगभग 1 साल दूर रहने के बाद अरमान पायल से कहता है कि अगर वह वापस नहीं आई तो वह आत्महत्या कर लेगा जिसके बाद पायल अपने प्यार के चलते अरमान के पास वापस आ जाती है अरमान और पायल का एक बेटा भी है बता दे कि एक बार फिर से पायल और कृतिका प्रेग्नेंट है।
View this post on Instagram
पायल कृतिका और अरमान एक साथ एक ही घर में रहते हैं और उनका परिवार आज खुशहाली से चल रहा है वही वह यूट्यूब पर वीडियोस भी अपलोड करते हैं जिन पर लोगों द्वारा अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के कमैंट्स भी किए जाते हैं।
![How did Kritika come in married Armaan's life, know the whole story....](http://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/02/26040557c1f347b39a93e2955ac62ec5-293993771-600829688049663-3450085785273371465-n-ms-btdhhtcpvq-1229x1536-1-240x300.jpg)