एक्सीडेंट के बाद अपने पैरों पर खड़े दिखे ऋषभ पंत। सेहत में हो रहा सुधार। देखिए अपनों संग प्यारी तस्वीरें

0
Rishabh Pant was seen standing on his feet after the accident. improvement in health
Rishabh Pant was seen standing on his feet after the accident. improvement in health (Image Credit: Social Media)

भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की हालत में अब काफी सुधार है।ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बैसाखी के सहारे चलते हुए चलते हुए नजर आ रहे हैं बता दें कि बीते दिसंबर माह में ऋषभ पंत का सड़कदुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

सड़क हादसा रुड़की के पास हुआथा। जिसमें उनकी बीएमडब्ल्यू कार डिवाइडर से टकरा गई थी और उनकी कार में आग भी लग गई थी । ऋषभ पंत को गहरी चोटें आई थी और उनका पैर फैक्चर हो गया था। जिसके बाद ऋषभ पंत की सर्जरी की गई अब ऋषभ पंत सर्जरी के बाद रेस्ट पर है और उनकी हालत में सुधार है।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए ऋषभ ने कैप्शन में लिखा ” एक कदम आगे एक कदम मजबूत एक कदम बेहतर” ऋषभ के फैंस ने ऋषभ की जल्दी ठीक होने की कामना की इसके साथ ही यजुवेंद्र चहल सूर्यकुमार यादव और डेविड वॉर्नर ने भी ऋषभ पंत की पोस्ट पर कमेंट किया।

Rishabh Pant was seen standing on his feet after the accident. improvement in health
Rishabh Pant was seen standing on his feet after the accident. improvement in health (Image Credit: Social Media)

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत अब इस साल आईपीएल मैच में नहीं दिखाई देंगे। पैर की सर्जरी की वजह से ऋषभ पंत स्वस्थ होने के बाद ही अब मैदान में उतरेंगे।

Rishabh Pant was seen standing on his feet after the accident. improvement in health
Rishabh Pant was seen standing on his feet after the accident. improvement in health (Image Credit: Social Media)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here