Home उत्तराखंड पहाड़ की इस उभरती कलाकार हिना फर्स्वाण ने मोहा सबका मन ,...

पहाड़ की इस उभरती कलाकार हिना फर्स्वाण ने मोहा सबका मन , यू-ट्यूब पर मचा रही हैं धूम

0
Success story of youtuber Hina faswarn
Success story of youtuber Hina faswarn (Image Credit: Hinu Vlogs | Instagram)

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हर तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं क्रिएटिविटी से लेकर एंटरटेनमेंट हर किस्म के वीडियो आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएंगे कई युवाओं द्वारा अपने रीति रिवाज और क्षेत्र को दुनिया तक पहुंचाने के लिए ब्लॉग भी बनाए जाते हैं जो लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते है।

ब्लॉग के माध्यम से युवा अपने क्षेत्र की संस्कृति और रीति रिवाज ,रहन-सहन खान-पान आदि के बारे में वीडियो अपलोड करते हैं।उत्तराखंड की एक उभरते हुए चेहरों में से एक ब्लॉगर है हिना फरस्वान जिनके ब्लॉग को खूब पसंद किया जाता है और उनके चैनल पर लाखो की संख्या में सब्सक्राइबर भी है।

Success story of youtuber Hina faswarn
Success story of youtuber Hina faswarn (Image Credit: Hinu Vlogs | Instagram)

बता दें कि हिना फरस्वान बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाले सरन गांव से आती हैं हिना अपने रोज की दिनचर्या और गांव में होने वाले कामकाज शादी ब्याह और रिती रिवाज को अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक पहुंच आती है हिना ने अपनी ब्लॉगिंग 2021 से शुरू की लेकिन बहुत कम ही समय में हिना ने वह मुकाम हासिल कर लिया।

Success story of youtuber Hina faswarn
Success story of youtuber Hina faswarn (Image Credit: Hinu Vlogs | Instagram)

जिसको कई ब्लॉगर को हासिल करने में काफी वक्त लग जाता है अपने निरंतर ब्लॉगिंग और बेहतरीन वीडियोस के माध्यम से हिना के ब्लॉक को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया।अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत शादी के बाद की उनके ससुराल और पति ने उनका पूरा सहयोग किया।

Success story of youtuber Hina faswarn
Success story of youtuber Hina faswarn (Image Credit: Hinu Vlogs | Instagram)

बता दें कि हिना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव की सरकारी स्कूल से ही प्राप्त की इसके बाद गांव से इंटरमीडिएट करने के पश्चात उनकी शादी हो गई थी।हिना ने अपना पहला वीडियो साल 2021 के अगस्त महीने में अपलोड किया था जिसके बाद लगातार वीडियो अपलोड करती चली गई और आज उनके चैनल पर कई लोग जुड़े हुए हैं अपनी कुमाऊंनी संस्कृति को लोगों तक पहुंचा कर हिना एक बेहतरीन कार्य कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here