मात्र 22 साल की उम्र में IAS ऑफिसर बनी ये लड़की, पड़िए देश की सबसे खूबसूरत IAS की सफलता की कहानी

0
Success story or ias Smita sabharwal
Success story or ias Smita sabharwal (Image Credit: IAS Smita Sabharwal | Twitter)

हमारे आस पास कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने क्षेत्र में एक अलग पहचान कायम करते हैं।ऐसा ही एक नाम है आईएएस ऑफिसर स्मिता सभरवाल का जो अपने काम के लिए लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं साथ ही बखूबी अपने पद का इस्तेमाल आम जन की हित के लिए कर रही हैं।स्मिता सभरवाल की सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर है।

 आईएएस ऑफिसर स्मिता सभरवाल को ब्यूटी विद ब्रेन के नाम से भी जाना जाता है।दिखने में बेहद ही खूबसूरत स्मिता शांत स्वभाव और बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती हैं ।अपने काम की वजह से स्मिता ने लोगों के दिलों में जगह बनाई हैं।और स्मिता को पीपुल ऑफिसर भी कहा जाता है।

Success story or ias Smita sabharwal
Success story or ias Smita sabharwal (Image Credit: IAS Smita Sabharwal | Twitter)

बता दे कि स्मिता सभरवाल साल 2000 बैच की आईएएस ऑफिसर है।जिसमें उन्होंने टॉप किया था और फोर्थ रैंक हासिल की थी।आईएएस ऑफिसर स्मिता ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की थी।मात्र 22 साल की उम्र में ही स्मिता सभरवाल ने यह ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया था ।

Success story or ias Smita sabharwal
Success story or ias Smita sabharwal (Image Credit: IAS Smita Sabharwal | Twitter)

आज आईएस स्मिता को उनके बेहतरीन कार्यशैली और खूबसूरती के कारण लोगों में एक अलग पहचान मिली है।आईएएस ऑफिसर स्मिता सभरवाल देश के सबसे खूबसूरत आईएएस ऑफिसर में गिनी जाती है।

Success story or ias Smita sabharwal
Success story or ias Smita sabharwal (Image Credit: IAS Smita Sabharwal | Twitter)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here