Home टॉप न्यूज़ नकुल सिंह बने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया...

नकुल सिंह बने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड टॉपर, ऑल इंडिया हासिल की 92 रैंक

0
Nakul Singh became Uttarakhand topper in Sainik School Entrance Exam, achieved All India 92 rank
Nakul Singh became Uttarakhand topper in Sainik School Entrance Exam, achieved All India 92 rank (Image Credit: Social Media)

आज उत्तराखंड का युवा वर्ग जहां हर क्षेत्र में पूरे देश में अपना नाम बना रहा है. सुबह चाहे क्रिकेट हो एक्टिंग हो डांसिंग हो सिंगिंग हो या ब्लॉगिंग आदि हो.उत्तराखंड का युवा वर्ग आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. उत्तराखंड का युवा वर्ग आज समूचे देश को अपना हुनर दिखा रहा है.

वही यहां के नौनिहाल भी यह बताने में पीछे नहीं है कि हम किसी से कम नहीं है. इसी संदर्भ में एक खबर सामने आई है. उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के न्यू शिवालिक नगर से जहां के रहने वाले नकुल सिंह ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में के परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर 92 वी रैंक हासिल की है और उत्तराखंड टॉप किया है.

नकुल के पिता शिव कुमार तेवतिया उत्तराखंड पुलिस में टिहरी के मुनिकी रेती थाने में तैनात हैं वहीं उनकी मां अंजू एक कुशल गृहिणी हैं. वर्तमान में पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र है. नकुल के बड़े भाई भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल नैनीताल में कक्षा नौ के छात्र हैं. नकुल पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी काफी कुशल है वहां इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों की पढ़ाई में की गई मदद को देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here