धमाकों की आवाज में बीता बचपन, पाकिस्तान में रिफ्यूजी बनकर भी रहे, जाने राशिद खान की कहानी…

0
Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan...
Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan...(Image Credit: Social Media)

अगर किसी भी इंसान का बचपन धमाकों की आवाज में बीता हो और बचपन में ही उनका रहने का ठिकाना छिन जाए. तो वह इंसान गलत राह पर चलने लगता है. मगर कुछ लोग अपनी किस्मत मेहनत व परिश्रम के दम पर बदल देते हैं. आज मैं बात कर रहा हूं एक ऐसे व्यक्ति की जो कि पहचान के मोहताज नहीं है.

Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan...
Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan…(Image Credit: Social Media)

उस व्यक्ति का नाम है रशीद खान.वह अफगानिस्तान के क्रिकेट टीम का हिस्सा है. राशिद खान का जन्म 20 सितंबर 1998 को नांगरहार, अफगानिस्तान में हुआ था. राशिद खान अपने 10 भाई बहनों में से एक हैं. राशिद खान जब छोटे थे तो अफगानिस्तान गृह युद्ध से जूझ रहा था. जिसके कारण उन्हें अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान जाना पड़ा. जहां वह बहुत साल तक रिफ्यूजी बन कर रहे.

Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan...
Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan…(Image Credit: Social Media)

अफगानिस्तान मैं ग्रहयुद्ध खत्म होने पर उनका परिवार अफगानिस्तान लौट आया. जहां राशिद खान ने अपनी स्कूलिंग शुरू की. आईपीएल ऑक्शन ने राशिद खान की किस्मत बदल कर उन्हें करोड़पति बना दिया. 2017 के आईपीएल ऑक्शन में राशिद खान को 4 करोड़ रुपए में खरीदा गया. 2018 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा राशिद खान को 9 करोड़ में खरीदा गया.

Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan...
Stayed in Pakistan even after being a refugee, know the story of Rashid Khan…(Image Credit: Social Media)

2022 में गुजरात टाइटंस के द्वारा 15 करोड़ जैसी बड़ी रकम में खरीदा गया. इन सालों में राशिद खान ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. राशिद खान ने 19 साल जैसी कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड उन्होंने बरमूडा के रोडनी ट्राट जो कि 20 साल के थे. उनका रिकॉर्ड तोड़ कर बनाया है.

राशिद खान ने सबसे कम उम्र में नंबर वन बॉलर बनने और वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. राशिद खान विराट कोहली और शाहिद अफरीदी के बहुत बड़े फैन हैं. राशिद खान अपनी बोलिंग का स्टाइल भी शाहिद अफरीदी से कॉपी करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here