उत्तराखंड: दारू पीने वालों के लिए बुरी खबर, महंगी होने जा रही उत्तराखंड में शराब, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम..

0
Liquor prices will increase in Uttarakhand
Liquor prices will increase in Uttarakhand ( Image Credit: Social Media)

भारत में जैसे-जैसे होली नजदीक आ रही है वैसे ही सरकार महंगाई बढ़ाती जा रही है. अभी हाल ही में सरकार ने रसोई गैस के दामों में ₹50 की बढ़ोतरी की है. जहां पहले सिलेंडर ₹1072 में मिल जाया करता था. वहीं अब बढ़ोतरी के बाद वह सिलेंडर ₹1122 में मिलेगा.

अब होली जैसे त्यौहार के मौके पर अंग्रेजी शराब के शौकीनों को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है. क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के बाद वही अब उत्तराखंड सरकार अंग्रेजी शराब के दामों में भी इजाफा करने पर विचार कर रही है. उत्तराखंड में नए वित्तीय वर्ष में विदेशी शराब 15 फीसदी तक महंगी हो सकती है.

वित्त विभाग शराब से कमाई का लक्ष्य 4 हजार करोड़ करने के पक्ष में है. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जीएसटी, खनन, ऊर्जा, वन और आबकारी महकमों के साथ बैठक की थी. बता दें कि राज्य को जीएसटी के बाद सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी विभाग से मिलता है.

इसलिए अंग्रेजी शराब से ज्यादा राजस्व पाने के इरादे से अंग्रेजी शराब की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बारे में सोचा जा रहा है.जैसे कि हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की तो आबकारी नीति 2023-24 में शराब और बीयर की दुकानों की लाइसेंस फीस दस फीसदी बढ़ाई गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सिर्फ आबकारी विभाग से 45 हजार करोड़ रुपए निकालने का लक्ष्य तय किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here