उत्तराखंड के देवेंद्र रावत की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 में टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रूपए

0
Devendra Rawat of Uttarakhand won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11
Devendra Rawat of Uttarakhand won Rs 1 crore by forming a team in Dream 11 (Image Credit: ETV Bharat)

आजकल दुनिया भर में लोग ऑनलाइन एप्स के जरिए पैसे कमा रहे हैं. कुछ लोग तो रातों-रात ही करोड़पति बनते जा रहे हैं. स्टॉक्स मार्केट वाह बैटिंग में पैसे लगाने के लिए कई नए एप्स इंटरनेट में आज उपलब्ध है. ऐसे ही एक बहुत ज्यादा फेमस बेटिंग एप dream11 है।

जिसका नाम आप सभी ने सुना ही होगा. इसमें आप फुटबॉल क्रिकेट व अन्य कई गेमों में पैसे डाल कर पैसे कमा सकते हैं. इस ऐप में पैसे डाल कर बहुत सारे लोग रातो रात करोड़पति वह लखपति भी बन चुके हैं.

इसी से जुड़ी एक खबर हमारे सामने उत्तराखंड से आ रही है. जाति एक व्यक्ति इस ऐप में पैसे लगाकर रातो रात करोड़पति बन गए हैं. उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर के निवासी देवेंद्र सिंह dream11 की बदौलत रातो रात करोड़पति बन गए हैं.

देवेंद्र सिंह ने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की महिला टीम के बीच होने वाले मुकाबले में ₹49 का दांव लगाया था. जिसका इनाम 1करोड़ रुपए था. देवेंद्र सिंह को मैच के अंतिम चरण तक पता नहीं था कि वह 1 करोड़ रुपए जीत जाएंगे. लेकिन वहां जीत गए पहले तो उनको भी यकीन नहीं हुआ कि वह 1 करोड़ रुपए जीत चुके हैं.

फिर उन्होंने ऐप को कई बार खोल कर चेक किया तब जाकर उन्हें यकीन आया कि वह 1करोड़ रुपए जीत चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह इस रकम को अपने ऊपर चढ़े कर्जे को उतारने व अपने बच्चों का भविष्य बनाने में लगाएंगे. उनके करोड़पति बनने पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here