हम सभी लोगों ने जुड़वा बच्चों के बारे में सुना ही होगा और फिल्मों में भी कई बार देखा है की जुड़वा बच्चे एक दूसरे से बहुत ज्यादा मिलते जुलते हैं. उनकी आदतें, शक्ल वह बहुत सारी चीजें मिलती-जुलती हैं. मगर कई बार यह भी देखा गया है कि बच्चे जुड़े हुए पैदा होते हैं.
उनके शरीर का कोई न कोई हिस्सा जुड़ा हुआ होता है. एक बार उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के ज्वालापुर से आ रही है. जहां बुधवार को हॉस्पिटल में जबलपुर निवासी परवेज की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के कारण डिलीवरी के लिए लाया गया था. फिर हॉस्पिटल में उनकी सिजेरियन डिलीवरी की गई. लेकिन जब डॉक्टरों ने दो जुड़वा बच्चों को शरीर से जुड़े हुए देखा, तो वो हैरान रह गए.
डॉ. दीपक अग्रवाल ने बताया मां और बच्चे दोनों पूर्ण तरह सुरक्षित हैं. दोनों बच्चे पेट वाले हिस्से से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. बच्चों के माता-पिता आर्थिक रूप से इतने ज्यादा समर्थ नहीं है कि वह उन दोनों बच्चों को अलग करने के लिए होने वाले ऑपरेशन का खर्चा को उठा सकें.
इसीलिए उन बच्चों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि ऐसे मामले बहुत ही ज्यादा कम पाए जाते हैं और उनके आगे इन दोनों को अलग करने की चुनौती सामने खड़ी है. हरिद्वार में होने वाला यह सबसे पहला मामला है.






