प्रखंड की बहुत सारी युक्तियां और महिलाएं दुनिया वा देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन कर उभर रही है. ऐसी ही एक महिला है जो कि उत्तराखंड राज्य की रानीखेत की रहने वाली है. जिन्होंने की उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर होने का खिताब अपने नाम कर लिया है।
हम बात कर रहे हैं रेखा पांडे की. रेखा पांडे के पति टूर से ट्रेवल का काम करते थे. मगर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से घर चलाने के लिए रेखा पांडे को टैक्सी चलाने की कमान अपने हाथ में लेनी पड़ी. रेखा पांडे 2 से 3 महीने से टैक्सी चला रही है. वह रानीखेत से हल्द्वानी और हल्द्वानी से रानीखेत की ओर सेवा देती है.
रेखा पांडे का कहना है कि यहां जो जिम्मेदारियां है उनको वहां परेशानियां नहीं बल्कि चुनौती समझ के पूरा करती है और अगर अधिक महिला टैक्सी चालक उनके साथ जुड़ जाएंगी. तो रात्रि में भी सवारियों को ले जाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी और उन्हें सुरक्षित महसूस होगा.
इन्हीं बातों के बीच रेखा पांडे ने एक वाक्य साझा करते हुए कहा कि जब वहां अपने टैक्सी चालक का पत्र लेकर रानीखेत वापस लौट रही थी तो उन्हें उत्तराखंड परिवहन मंत्री चंदन रामदास का फोन आया और उन्होंने रेखा पांडे को यह आश्वासन दिया कि भविष्य में हर तरह की मदद उन्हें मुहैया कराई जाएगी. रेखा पांडे ने बताया कि या खुशखबरी उन्हें उस वक्त मिली जब वह कैंची धाम पहुंची थी. रेखा पांडे अन्य उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जो कि अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहती है.






