Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर: यात्रियों से भरी बस उफनते नाले में पलटी,...

उत्तराखंड से बड़ी खबर: यात्रियों से भरी बस उफनते नाले में पलटी, देखिए वीडियो

0
Bus full of passengers overturned in swollen drain in Ramnagar
Bus full of passengers overturned in swollen drain in Ramnagar

उत्तराखंड में हमेशा मौसम खराब होने के कारण कई बार बहुत सारे हादसे होती रही हैं. कभी बादल का फटना और कभी भूस्खलन का हो जाना. जिस कारण सड़क हादसे भी हो जाते हैं और बहुत ज्यादा जान व माल का नुकसान भी होता है. ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के रामनगर से आ रही है.

जहां एक बस एक उबफनते नाले की चपेट में आकर पलट गई. खबरों से यह पता चल रहा है कि एक बस रामनगर के टेढ़ा नाला पटकोट के पास उबफनते बरसाती नाले की चपेट में आकर पलट गई. बस में 27 यात्री बैठे हुए थे जिन्होंने अपनी जान बस के ऊपर चढ़कर बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. फिलहाल किसी भी तरह के किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here