उत्तराखंड में हमेशा मौसम खराब होने के कारण कई बार बहुत सारे हादसे होती रही हैं. कभी बादल का फटना और कभी भूस्खलन का हो जाना. जिस कारण सड़क हादसे भी हो जाते हैं और बहुत ज्यादा जान व माल का नुकसान भी होता है. ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के रामनगर से आ रही है.
जहां एक बस एक उबफनते नाले की चपेट में आकर पलट गई. खबरों से यह पता चल रहा है कि एक बस रामनगर के टेढ़ा नाला पटकोट के पास उबफनते बरसाती नाले की चपेट में आकर पलट गई. बस में 27 यात्री बैठे हुए थे जिन्होंने अपनी जान बस के ऊपर चढ़कर बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. फिलहाल किसी भी तरह के किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.






