भारत में टैलेंट कूट कूट के भरा है यह बात तो सभी जानते हैं अब वह चाहे डांस का टैलेंट हो गाने का टैलेंट हो या अन्य कोई भी टैलेंटो भारत में किसी भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इसी टैलेंट को खोजने के लिए भारत में बहुत सारे रियलिटी शो के आयोजन किए जाते हैं.
उन्हीं में से एक रियलिटी शो है इंडियन आइडल इस बार इंडियन आइडल का तेरवा सीजन प्रसारित हो रहा था और उसके फिनाले में जो विजेता बने हैं उन विजेता के बारे में सुनकर पूरे उत्तराखंड वासियों को भी गर्व महसूस हो रहा होगा. क्योंकि उस विजेता का नाता कहीं ना कहीं उत्तराखंड से भी है. इससे पहले कि इंडियन आईडल के सीजन 12 में उत्तराखंड के ही पवनदीप राजन ने उस सीजन को जीतकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया था और इस बार सीजन 13 के जो विजेता है.
उनका दूर का नाता उत्तराखंड से ही है. उन व्यक्ति का नाम ऋषि सिंह है. इसी के बारे में बताने से पहले हम आपको इंडियन आइडल सीजन 13 की रैंकिंग के बारे में बता देते हैं. जिसमें कि पहला स्थान ऋषि सिंह ने प्राप्त किया दूसरा स्थान देबस्मिता रॉय और तीसरा स्थान चिराग कोतवाल प्राप्त करने के बाद यह इंडियन आईडल सीजन 13 का फिनाले कंप्लीट हुआ. ऋषि को सीजन 13 जीतने के बाद एक चमचमाती ट्रॉफी 25 लाख रुपए, एक कार और सोनी कंपनी के साथ रिकॉर्डिंग का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को मिला.
अब हम आपको ऋषि के बारे में बताते हैं. ऋषि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं. उन्हें बचपन से ही गाना लिखने वाला गाना गाने का बहुत ज्यादा शौक था. उन्होंने शो में एक बहुत बड़ा चौंकाने वाला खुलासा भी किया था कि उनके पेरेंट्स ने उन्हें कहीं और से गोद लेकर पाला है.
हालांकि ऋषि अपने माता पिता को भगवान की तरह पूजते हैं. और उनका कहना है कि अगर उनके माता-पिता नहीं होते या उनका आशीर्वाद उनके ऊपर नहीं होता तो आज वह यहां तक नहीं पहुंच पाते. ऋषि का नाता उत्तराखंड से कुछ इस प्रकार है कि ऐसी अपनी पढ़ाई उत्तराखंड से ही पूरी कर रहे हैं.
ऋषि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कैंब्रियन स्कूल से की थी. शिक्षा हासिल करने के बाद ऋषि उत्तराखंड राज्य के देहरादून के हिमगिरी जी विश्वविद्यालय में आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. इसी का कहना है कि यह ट्रॉफी पाकर उनका सपना पूरा हो गया है और वहां भविष्य में शो में जज बन कर एक बार एंट्री लेना चाहते हैं. ट्रॉफी जीतने की खबर सुनते ही ऋषि के परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है.






