Home उत्तराखंड उत्तराखंड के अजीत का लगा जैकपॉट, Dream-11 में बनाई दो टीमों से...

उत्तराखंड के अजीत का लगा जैकपॉट, Dream-11 में बनाई दो टीमों से जीते 1 करोड़ 40 लाख रुपए

0
Ajit of Uttarakhand won Rs 1 crore 40 lakh by making a team in Dream 11
Ajit of Uttarakhand won Rs 1 crore 40 lakh by making a team in Dream 11 (Image Credit: Social Media)

Dream11 एक ऐसा नाम है जिससे आज कोई भी अनजान नहीं है.यह एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स गेम है. Dream11 पर अपनी टीमें बनाकर आज तक ना जाने कितने ही लोगों ने अपने करोड़पति बनने के सपने को साकार किया है.

जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के अजीत सिंह तोमर की जिन्होंने dream11 पर अपनी टीम बनाई और नंबर वन की रैंक क साथ करोड़पति भी बन गए. उनकी इस उपलब्धि से घर में खुशी का माहौल बना हुआ है.और यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय भी बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत सिंह तोमर विकासनगर तहसील में स्टांप बेचने का कार्य करते हैं.वह उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के कालसी तहसील क्षेत्र के खत सरकार के निवासी हैं. खबर के मुताबिक बीते दिन आईपीएल का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुआ. जहां पर कि अजीत सिंह तोमर ने फेंटेसी लीग में अपनी 2 टीमें बनाई.जहा पर उनकी पहली टीम को नंबर वन रैंक और दूसरी टीम को नंबर टू रैंक प्राप्त हुई.

जानकारी के मुताबिक पहली रैंक वाली टीम से उन्हें एक करोड़ और दूसरी रैंक वाले टीम से उन्हें 40 लाख रुपए प्राप्त हुए. वहां लखनऊ की टीम के जीती और यहां अजीत सिंह तोमर करोड़पति बन गए. उनके करोड़पति बनने की खुशी से पूरे घर में खुशी का माहौल छाया हुआ है और समूचे क्षेत्र भी हर्षित है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here