उत्तराखंड में गजब हो गया: युवक ने मर्सिडीज के साथ डाली फोटो, लालच ने युवती ने कर ली शादी, युवक निकला मजदूर

0
Amazing happened in Uttarakhand: young man posted photo with Mercedes, greedy girl got married, young man turned out to be a laborer
Amazing happened in Uttarakhand: young man posted photo with Mercedes, greedy girl got married, young man turned out to be a laborer (Image Credit: Social Media)

हर चमकती चीज सोना नहीं होती है. आजकल के जमाने में यह कहावत सच होती है नजर आ रही है. क्योंकि आजकल लोग सोशल मीडिया पर किसी और की कार्य बाइक में फोटो खिंचा कर लड़कियों को दिखाते हैं. जिससे लड़कियां इंप्रेस होकर लालच में आकर उन्हें प्रपोज कर देती हैं.

ऐसा ही एक वाकया उत्तराखंड की रुड़की से सामने आ रहा है. एक युवक जो की मजदूरी किया करता था. उसने किसी और की मर्सिडीज गाड़ी के साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर डाल दें ताकि वहां किसी अमीर युवती को फसा सके एक युवती को उसकी यह फोटो पसंद आ गई और उसने उससे शादी कर ली.

लड़की जब ससुराल पहुंची तो उसके होश ही उड़ गए क्योंकि वहां सिर्फ एक कच्चा मकान था. इसके कुछ दिनों बाद ज्योति ने दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग करने की इच्छा जाहिर की मगर युवती के पति ने मना कर दिया. इसके बाद बहुत ज्यादा बड़ा हंगामा हुआ और पति पुलिस के पास चला गया. जिसके बाद पता चला कि युवती की पहले से ही 2 शादियां हो चुकी है और यह दोनों एक दूसरे को पैसे के लालच में धोखा दे रहे हैं.

खबरों से पता चलता है कि उत्तराखंड के रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव का एक युवक मजदूरी किया करता है. किसी अमीर युवती को हंसाने के चक्कर में युवक ने किसी और की मर्सिडीज कार के साथ फोटो क्लिक करके फेसबुक में डाल दी. इसके बाद 1 साल पहले दिल्ली की एक युवती और उसके बीच प्यार का संबंध शुरू हुआ उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. शादी के बाद तो दोनों वहीं दिल्ली में किसी किराए के मकान में रहने लगे रमजान के महीने में युवक अपने गांव रुड़की वापस चला आया तो पीछे पीछे पत्नी भी यहां चली आई मगर घर की हालत देखकर वह दंग रह गई और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया.

जिसके बाद युवती ने शॉपिंग करने की इच्छा जाहिर की तो युवक उसे रुड़की से एक शोरूम में शॉपिंग कराने के लिए ले गया. मगर युवती ने दिल्ली से शॉपिंग करने की इच्छा जाहिर की तो युवक ने शॉपिंग कराने से मना कर दिया. जिसके बाद फिर से हंगामा खड़ा हो गया. जिससे परेशान होकर युवक पुलिस के पास चला गया. जब पुलिस ने युवती से बात की तो वह फराटे दार इंग्लिश बोलने लगी.

युवती ने पुलिस को बताया कि युवक ने उससे धोखा देकर शादी की है तो उस पर कार्रवाई की जाए. पुलिस ने युवती के साथ धोखा हुआ है इसके बिना पर मुकदमा करके जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस को जांच से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली बात सामने आई जिससे पता चला कि युवती का पूरा पासपोर्ट बना हुआ है. वह कई बार विदेश यात्राएं कर चुकी है.

यह देखकर जब पुलिस ने और भी ज्यादा गहरी जांच की तो उन्हें पता चला कि लड़की की पहले भी दो शादियां हो चुकी है और इस युवक से उसकी ये तीसरी शादी है. जिससे पुलिस को यह साफ हो गया कि दोनों ही युवक और युवती ने एक दूसरे से पैसे के लालच में आकर शादी की और दोनों ही एक दूसरे को धोखा दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here