
आजकल फेंटेसी एप्स लोगों के सपने पूरे करने वाली मशीन बन गए हैं. कई लोग इन फेंटेसी एप के जरिए रातो रात अमीर होते जा रहे हैं और लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. इन्हीं फेंटेसी एप से मिलती-जुलती एक खबर हमारे सामने आ रही है.
जहां शहाबुद्दीन नाम के एक ट्रक ड्राइवर रातों रहा था. इस फेंटेसी एप में टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं और 1.5 करोड रुपए की धनराशि जीत चुके हैं. शहाबुद्दीन 2 साल से dream11 नाम के फेंटेसी एप में अपनी किस्मत आजमा रहे थे मगर उनके हाथ कुछ भी नहीं लग पा रहा था.
मगर पिछले दिनों उन्होंने कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में टीम बनाई थी. जिसमें कि उन्होंने अर्शदीप को कप्तान और एस राजा को उपकप्तान बढ़ाने के साथ-साथ टीम में शिखर धवन, बी राजपक्षा, आर गुरबाज, नितेश राणा, व्यंटेश अय्यर, आंद्रे रसल, सैम करन, टीम साउथी और आर चहर को भी शामिल किया था.
पंजाब की जीत के साथ-साथ शहाबुद्दीन की बनाई हुई टीम ने भी जीत दर्ज कर ली और उन्होंने 1.5 करोड रुपए जीत लिए जिसे वह कभी भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. जिसमें से 30 पर्सेंट टैक्स कट के उनके अकाउंट में बकाया रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे.
शहाबुद्दीन अभी तक एक किराए के मकान में रहते थे जब उनसे पूछा गया कि उनका सपना क्या है. तो उन्होंने बताया कि वह इन रुपयों को एक मकान बनाने में खर्च करेंगे और बचे हुए रूपों को किसी बिजनेस में डालकर काम करेंगे. उनकी जीत की खबर से पूरे परिवार में खुशी और हर्ष का माहौल है.