देहरादून के विनय आर्य MY 11 CIRCLE से जीते 1 करोड़ रुपए और एक ऑडी कार

0
Dehradun's Vinay Arya wins Rs 1 crore and an Audi car from MY 11 CIRCLE
Dehradun's Vinay Arya wins Rs 1 crore and an Audi car from MY 11 CIRCLE (Image Credit: Social Media)

आजकल इंडियन प्रीमियर लीग मतलब आईपीएल का सरूर सबके सिर चढ़कर बोल रहा है. हर कोई अपनी फेवरेट टीम को पूरे जोर से सपोर्ट कर रहा है. और इसी आईपीएल के क्लेश के चलते कई युवा फेंटेसी एप्स में अपनी टीम बना रही हैं.

अभी तक उत्तराखंड की कई युवा इन्फेंट इसी एप्स के जरिए करोड़पति बन चुके हैं. इसी फेंटेसी एप के जरिए उत्तराखंड के एक युवा ने एक करोड़ रुपए के साथ-साथ कार भी जीत ली है. खबरों से यह पता लग रहा है कि उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी के रहने वाले विनय आर्य ने my11circle में टीम बनाकर एक करोड़ रुपए और ऑडी कार जीत ली है.

इस खबर से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और उनके दोस्त उन्हें बधाई दिए जा रहे हैं. इससे पहले उत्तराखंड के बहुत सारे युवाओं ने एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती है. मगर यहां एक करोड़ रुपए के साथ-साथ कार जीतने वाला पहला मामला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here