
उत्तराखंड राज्य के बेटे तो कमाल कर ही रहे हैं. मगर अभी बेटियां भी कमाल कर रही है. उत्तराखंड राज्य की होनहार बेटियां उत्तराखंड का पूरे देश में नाम रोशन कर रही है और अपने राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर रही हैं.
इसी से मिलती-जुलती एक खबर उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां की रहने वाली एक बेटी आकांक्षा गुप्ता ने UPPSC PCS 2022 के पेपर दिए थे. जिसकी मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है. जिसमें उन्होंने शानदार सफलता अर्जित करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है.
आकांक्षा गुप्ता मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के देहरादून के मोहित नगर की रहने वाली है. उनके पिता नरेंद्र गुप्ता एक टाइल्स के कारोबारी है. आकांक्षा गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट जूड स्कूल से पूरी की और डीआईटी यूनिवर्सिटी से अपने कंप्यूटर इंजीनियर से स्नातक की पढ़ाई भी की है.
इसके बाद उन्हें इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनी से भी ऑफर आया लेकिन उन्होंने अपने सिविल सर्विस में जाने के सपने को प्राथमिकता देते हुए वा नौकरी छोड़ दी और अपने घर में ही बिना किसी कोचिंग वगैरह के सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी शुरू कर दी. इससे पहले भी कौन सा गुप्ता ने चार बार सिविल सर्विसेज के लिए प्रयास किया था जिसमें वह असफल रही.
मगर इस बार पांचवें प्रयास में उन्होंने शानदार सफलता प्राप्त करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है.उनकी इस सफलता की खबर से पूरे परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है. और उनके परिजन उन्हें बधाई देते हुए नहीं थक रहे हैं. आकांक्षा गुप्ता ने अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.







