Home उत्तराखंड कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत ने अचानक मारा छापा, तहीलदार समेत कई...

कुमाऊं कमिश्नर IAS दीपक रावत ने अचानक मारा छापा, तहीलदार समेत कई कर्मचारियों की लगाई क्लास

0
IAS Deepak Rawat suddenly raided
IAS Deepak Rawat suddenly raided

सरकारी विभागों में बहुत ही कम कर्मचारी ऐसे होते हैं जो अपने काम को पूरी ईमानदारी व अच्छे ढंग से करते हैं और अपने काम के प्रति कोई भी लापरवाही नहीं करते हैं. ऐसी ही एक शख्सियत हैं जो कि अपने सख्त रवैया व ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं.

जिनके नाम से ही सारे सरकारी अधिकारी कांपने लगते हैं. वह आईएएस दीपक रावत सर है. आपने इनकी छापेमारी की वीडियोस बहुत बार यूट्यूब में देखी होंगी. यहां पहले हरिद्वार में कार्यरत थे. जहां इन्होंने को बहुत सारे सरकारी अधिकारियों को डांट फटकार लगाकर काफी हद तक वहां कि सरकारी कार्य व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया.

दीपक रावत आजकल कुमाऊं के कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. एक बार फिर अपनी सख्त और लापरवाही बर्दाश्त ना कर पाने वाले रवैया के कारण दीपक रावत सुर्खियों में है. बताया जा रहा है कि दीपक रावत सर इस बार अचानक निरीक्षण के लिए तहसील पहुंच गए. जहां उनको देखकर सारे ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

दीपक रावत सर के निरीक्षण के दौरान तहसील की बहुत सारी कमियां सामने आई जिसमें की दस्तावेजों के रखरखाव से लेकर, बिना अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर के फाइलों को रखना ऐसे ही और भी कई अन्य लापरवाही से भरे मामले सामने आए.

यह लापरवाही देखते हुए दीपक रावत सर ने तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए. बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन कलेक्टर परिसर में दीपक रावत सर अचानक निरीक्षण करने तहसील पहुंच गए. जहां वह सबसे पहले तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय पहुंचे.

जहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले तहसीलदार के बगल वाले कार्यालय का निरीक्षण शुरू किया. जहां उन्होंने विवादित मामलों की संख्या और उनका बहुत लंबे वक्त से निस्तारण ना हो पाने और एक फाइल में शिकायतकर्ता के 16 आवेदन के बाद भी समस्या का कोई भी हल ना निकालने पर बहुत नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

जिसके बाद दीपक रावत सर ने सभी फाइलों को पोर्टल पर अपलोड न करने पर उन्होंने आशुलिपिक को भी खूब डांट लगाई. निरीक्षण पूरा होने के बाद दीपक रावत सर ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों को जितना जल्दी हो सके उतना ही जल्दी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं. दीपक रावत सर के काम करने के तरीके से अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी सीख लेनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here