उत्तराखंड के लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी पूरे देश में उत्तराखंड राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर रही है. और सभी को याद दिखा रही है कि लड़कियां भी लड़कों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं और उनसे आगे भी निकल सकती हैं.
उत्तराखंड के एक होनहार बेटे की यूजीसी में टॉप करने की खबर तो आप सब ने सुनी ही होगी. अब उसी कड़ी में एक होनहार बेटी ने भी यूजीसी नेट में टॉप करके उत्तराखंड का मान बढ़ा दिया है. प्राप्त जानकारी से यहां पता लगा है कि उस होनहार बेटे का नाम मनु जोशी है जो कि मूल रूप से बागेश्वर जिले के चौरासी गांव की रहने वाली है.
मनोज जोशी के पिता का नाम पूर्ण जोशी है जो कि भारतीय सेना से रिटायर हो चुके हैं और उनकी माता जी का नाम धनराज जोशी है जो कि एक कुशल ग्रहणी है. मनु जोशी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में 98.99 परसेंटाइल लाकर यूजीसी नेट ऑन कर लिया है. मनु बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ज्यादा अच्छी थी.
उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय पोर्ट विलियम कोलकाता से पूरी की. जिसके बाद 2017 में उन्होंने राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर से बीकॉम की शिक्षा प्राप्त की. उसके बाद 2020 में B.Ed करने के उपरांत 2021 में उन्होंने एम कॉम की डिग्री हासिल की.
मनोज जोशी अपनी इस सफलता का कारण अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को मानती है और उन्हीं को अपनी इस सफलता का श्रेय देती है. मनोज जोशी की सफलता से उनके पूरे परिवार व परिजनों में खुशी का माहौल है और सभी मनोज जोशी को बधाई देते नहीं थक रहे हैं.






