उत्तराखंड के वीरेन्द्र सिंह की खुल गई किस्मत, Dream-11 मैं जीते 40 लाख रुपये

0
Uttarakhand's Virender Singh's luck opened, won Rs 40 lakh in Dream-11
Uttarakhand's Virender Singh's luck opened, won Rs 40 lakh in Dream-11 (Image Credit: Social Media)

इस साल ऐसा लग रहा है कि यह फेंटेसी एप्स उत्तराखंड के वासियों को लखपति और करोड़पति बनाने के लिए ही बने हैं. सीजन शुरू होने से लेकर अब तक उत्तराखंड के कई युवाओं ने इन फेंटेसी एप से लाखों और करोड़ों की धनराशि कमाली है.

ऐसी एक खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है. जहां एक युवा ने 40 लाख रुपए की धनराशि जीत ली है. उस विजेता युवक का नाम वीरेंद्र सिंह है. जो कि काफी वक्त से dream11 में टीम बना रहे हैं. मगर जीत उनके हाथ नहीं लग पा रही थी. मगर शनिवार को हुए मैच में वीरेंद्र सिंह की पिक्चर रीडिंग एकदम सही बैठी 40 लाख रुपए की रकम जीत गए.

शनिवार के दिन 2 मैच हुए थे. पहला मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल था. जो कि 3:30 बजे शुरू होकर 7:15 पर खत्म हो गया और उस मैच में जम्मू-कश्मीर का एक युवा करोड़पति बन गया. दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में था. जो कि 7:30 बजे शुरू हुआ.

इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान में 158 रन बनाएं. ने महज 19 ओवर में ही जीत लिया. वीरेंद्र सिंह ने 40 लाख रुपए की धनराशि जीत ली. इस जीत के बाद वीरेंद्र सिंह के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. एक बात और उस दिन खास हुई. शनिवार के दिन आईपीएल के मैच भी दो हुए और उत्तराखंड के 2 युवाओं ने भी कांटेक्ट जीत लिया.

एक युवा तो वीरेंद्र सिंह थे जिन्होंने 40 लाख रुपए की धनराशि जीती और उसी कांटेक्ट में दूसरे युवा जिन्होंने 2 करोड रुपए की धनराशि दी थी उनका नाम हीरा सिंह है. दोनों ही युवाओं के घर में खुशी का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here