देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार को जोड़ेगी नियो मेट्रो, जमीन से 25 फीट ऊपर चलेगी ये मेट्रो

0
Neo Metro will connect Dehradun-Rishikesh-Haridwar, this metro will run 25 feet above the ground
Neo Metro will connect Dehradun-Rishikesh-Haridwar, this metro will run 25 feet above the ground (Image Source: Social Media)

देहरादून में जल्द ही दौड़ेगी नियो मेट्रो. जी हां केंद्र सरकार ने नियो मेट्रो के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. मेट्रो देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार के यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है. यह मेट्रो 25 फीट की ऊंचाई पर चलेगी.

इस मेट्रो में दिल्ली की मेट्रो की तरह ना ही रेलवे ट्रैक होगा और ना ही इस्पात के पहिए होंगे. इसमें रबड़ के पहिए होंगे. 25 फीट की ऊंचाई पर बने एलिवेटेड कॉरिडोर पर रेल गाइडिंग सिस्टम तकनीक से यह मेट्रो चलेगी. इससे पहले इस मेट्रो को प्रयोग लंदन और यूरोप में ही हुआ है।

इसमें 90 से 120 यात्रियों को सफर कराने की क्षमता है. नियो मेट्रो को पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है| इसे इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि देहरादून हरिद्वार और ऋषिकेश के यात्रियों के साथ साथ हैं वहां के श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकें. इसे हरिद्वार में संचालित होने वाली पॉड टैक्सी से भी जोड़ा जाएगा.

आने वाले समय में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए इसे मुजफ्फरनगर मेट्रो से इसे मेरठ मेट्रो तक भी जोड़ा जाएगा. डीपीआर को स्वीकृति मिलते ही देहरादून में इस काम को आगे किया जाएगा. ऋषिकेश हरिद्वार कि मेट्रो डीपीआर पर काम जल्दी आरंभ हो जाएगा.

बताया जा रहा है कि ट्रायल के लिए से छोटे-छोटे रूट पर भी चलाया जाएगा. केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलते हैं इस काम को जल्दी ही देहरादून में शुरू कर दिया जाएगा. इसके बाद हरिद्वार ऋषिकेश में काम शुरू किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here