हल्द्वानी: अतिक्रमण टूटने के दौरान निकला सांप, गुस्से में नसेड़ी युवक मुंह में डालकर जिंदा चबा गया

0
Snake came out during breaking of encroachment in Haldwani, angry young man chewed alive by putting it in his mouth
Snake came out during breaking of encroachment in Haldwani, angry young man chewed alive by putting it in his mouth (Image Source: Social Media)

आज के जमाने में लोग सोशल मीडिया का बहुत ही ज्यादा प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. एक दूसरे से बातचीत करने से लेकर उसमें वीडियो अपलोड करने तक सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा रहा है. मगर कई बार सोशल मीडिया पर हमें कुछ खौफनाक वीडियोस भी देखने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है. और यह वीडियो महज 2 दिन पुराना है.

जहां लालकुआं में रेलवे भूमि पर काबिज अतिक्रमणकारियों को रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा खाली कराया जा रहा था. इसी दौरान एक सांप निकल आया. जहां अतिक्रमण से बौखलाया हुआ एक व्यक्ति जो की नशे की हालत में था. जहां उस व्यक्ति ने सांप को पकड़कर सांप के मुंह को खा गया. वहां पर उपस्थित लोग उस व्यक्ति को यह करने के लिए मना भी कर रहे थे. मगर व्यक्ति ने लोगों की ना सुनकर उस सांप के मुंह को चबाकर खा गया.

सांप के मुंह को चबाने के बाद उस युवक ने बाकी बचे सांप को फेंक दिया. इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो कि बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो गई. गनीमत यह रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और वह युवक बच गया. सांप के मुंह को खाने वाले उस व्यक्ति का नाम कमलेश बताया जा रहा है.

लोगों का कहना है कि जब वहां सांप को खा रहा था उस दौरान वह नशे में था. इस घटना के ऊपर वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी का कहना है की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उस वीडियो की जांच की जा रही है. और उस व्यक्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

जांच पूरी होने के बाद उस व्यक्ति के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले युवक ने किस तरह से सांप को अपने हाथ में पकड़ा और फिर सांप का मुंह पकड़ कर सीधा अपने मुंह में डालकर खा गया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here