उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही बड़ी और खुशखबरी वाली खबर सामने आ रही है. डिस्कवर का शायद से बहुत सारे उत्तराखंड वासियों को इंतजार रहा होगा. दिनांक 23 मई से उत्तराखंड में वंंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल शुरू हो गया है. वंंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल को डोईवाला रेलवे स्टेशन में किया गया है. वंंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने के बाद से यात्रीगण वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर अब आधे से भी कम समय में पूरा कर पाएंगे.
दिनांक 25 मई यानी बृहस्पतिवार से बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का देहरादून से नई दिल्ली के बीच संचालन शुरू कर दिया जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11:00 बजे देहरादून से निकल कर 12:00 बजे तक हरिद्वार पहुंच जाएगी. हालांकि अभी स्थानीय रेलवे प्रशासन को रेलवे बोर्ड की तरफ से ट्रेन के विस्तृत शेड्यूल के आने का इंतजार है.
फिलहाल के लिए देहरादून से नई दिल्ली के बीच शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें चल रही है. इन सभी ट्रेनों को 314 किलोमीटर का सफर पूरा करने के लिए 6 घंटे का वक्त लगता है. शताब्दी जैसी तेज रफ्तार ट्रेन देहरादून से दिल्ली पहुंचने में 5 घंटे 55 मिनट का समय लगाती है.स्थानीय रेलवे प्रशासन ने बताया कि वाया हरिद्वार वंदे भारत, देहरादून-नई दिल्ली का सफर आधे समय में पूरा कर देगी.
इस जानकारी के हिसाब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन महज तीन से साढ़े तीन घंटे में 314 किमी का सफर पूरा कर देगी. 160 किमी प्रतिघंटा इसकी औसत स्पीड होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ आदि स्टेशनों पर ठहराव प्रस्तावित है. इस 16 कोच की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में एसी चेयर कार के साथ – साथ एसी एक्जीक्यूटिव कार भी है. जिसमें की एसी चेयर कार का किराया 900-1000 रुपये बताया जा रहा है जबकि एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1400 रुपये के आसपास प्रस्तावित किया गया है. रूट पर ट्रायल रन मंगलवार को किया जाएगा. हालांकि अभी रैक नहीं पहुंची है.
स्टेशन अधीक्षक दिनेश झा ने बताया कि 25 मई बृहस्पतिवार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया जाएगा. इससे जुड़ी सभी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इस तैयारी के तहत प्लेटफॉर्म एक के पार्सल घर के पास मंच आदि तैयार करने का कार्य भी चल रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अधिकृत शेड्यूल अभी रेलवे बोर्ड से नहीं आया है.