आजकल बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भगवानों के दर्शन और उनका आशीर्वाद लेने के लिए देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. जैसे आजकल बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं.
कुछ ही दिनों पहले अक्षय कुमार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे थे. जिसके बाद अब वहां विष्णु भगवान के दर्शन करने के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार रविवार की सुबह को बद्रीनाथ धाम पहुंचे.अक्षय कुमार ने हेलीपैड से बद्रीनाथ मंदिर में पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए तथा उनकी पूजा-अर्चना भी की.
बद्रीनाथ मंदिर परिसर में बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया और अक्षय कुमार को भगवान बद्री विशाल का प्रसाद और तुलसी की माला भेंट में दी.