उत्तराखंड न्यूज़: देखिए एक दम से जमीन के नीचे से निकलने लगी आग की लपटे,इलाके में मचा हड़कंप

0
Fire burst out in udham Singh Nagar gas pipeline

दोस्तों दरहसल बात है उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर की जहां के बाजार में कुछ ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद वहां के लोग दंग रह गए हुआ क्या की बाजार में अचानक जमीन से आग की लपटें उठने लगी इस घटना को देखकर वहां भगदड़ मच गई । सूत्रों के हवाले से यह घटना रुद्रपुर के हरि मंदिर गली की है। आगे पढिये पूरी जानकारी|

यह भी पढ़े:इस बार यूथ फाउंडेशन ने दिए गड़वाल राइफल को 180 नौजवान,ये सभी जवान भारतीय सेना में हुए शामिल

जहां नाली की खुदाई चल रही थी जिसमें एक jcb मशीन काम पर लगाई गयी थी। कुछ ही समय jcb मशीन को काम करते हुआ था कि तभी ऊंची ऊंची आग के लपटें नाले से उठने लगी। अब आप सोचेंगे भला नाली से आग कैसे निकल सकती हैं जहां सिर्फ पानी के अलावा कुछ हो नहीं सकता इसके पीछे का लॉजिक बिल्कुल साफ है दोस्तों दरहसल नाली के नीचे अंडरग्राउंड गैस की पाइपलाइन बिछी हुई थी जिसकी कोई जानकारी इन कर्मियों को नहीं थी jcb मशीन की खुदाई के दौरान मशीन के द्वारा इस पाइपलाइन को क्षति पहुंच गई और यह फट गई जिसके कारण वहां आग जलना शुरू हो गयी आग की लपटें काफी उप्पर तक उठने लग गयी। शुक्र हो कि यह किसी बड़ी दुर्गघटना में तब्दील नहीं हुई न ही इसमें किसी की जान गई। और दोस्तों बाद में jcb मशीन द्वारा यहां मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया गया।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here