Uttarakhand News: उत्तराखंड राज्य में चल रहे लगातार सड़क हादसों में आज एक और सड़क हादसा जुड़ गया. देहरादून के थाना सहसपुर अंतर्गत देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मावाला चौक के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि कार सवार हिमांचल प्रदेश निवासी दो दोस्तों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि अन्य तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पांचों दोस्त केदारनाथ धाम के दर्शन करके अपने घर के लिए लौट रहे थे.
पुलिस के अनुसार हिमाचल के रहने वाले यह पांच दोस्त कार से केदारनाथ धाम के दर्शन करने के लिए आए थे. शनिवार के दिन वह अपनी कार से अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी सुबह 6:00 बजे देहरादून-पांवटा हाईवे पर धर्मावाला चौक के पास उनकी ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में कार सवार 30 वर्षीय अमन कुमार और 27 वर्षीय रजनीश की मौके पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 30 वर्षीय अनिल कुमार, 31 वर्षीय मुकेश कुमार और 24 वर्षीय विशाल बहुत ही गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद सभी दोस्तों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने रजनीश और अमन को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद ही वहां पर ग्रामीणों और वाहन चालकों की बहुत बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही धर्मावाला चौकी इंचार्ज भी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. दो दोस्त मुकेश और विशाल की हालत बहुत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, देहरादून रेफर कर दिया गया है.
जबकि अनिल को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और अन्य दो दोस्तों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज भारत सिंह रावत का इस हादसे के बारे में कहना है कि हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर चालक फरार चल रहा है. जिसकी तलाश चल रही है.