पिथोरागढ़ के दिव्यम रावत का उत्तराखंड प्रीमियर लीग में चयन, शानदार रिकॉर्ड से बनाई पहचान

0
Divyam Rawat of Pithoragarh selected in Uttarakhand Premier League
Divyam Rawat of Pithoragarh selected in Uttarakhand Premier League (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के क्रिकेट खेलने वाले युवाओं के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका आया है. उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में 22 जून से क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जा रहा है. देहरादून में होने वाली है इसलिए कि मैं कुल 6 टीमें भाग ले रही है.उत्तराखंड के उन युवाओं के लिए पहचान बनाने के लिए यह एक सुनहरा मौका है जो कि क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं.

उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का हिस्सा सिर्फ मैदान ही नहीं बल्कि पर्वतीय जिलों के युवा भी बने हैं. लीग में देहरादून दबंग, टिहरी टाइटंस, हरिद्वार हीरोज, नैनीताल निंजा, ऊधमसिंंह नगर टाइगर व पिथौरागढ़ चैंप्स टीमें हिस्सा लेने जा रही है. इस लिस्ट में पिथौरागढ़ के गणाईगंगोली के छोटे से गांव घोड़ासिला के मूल निवासी दिव्यम रावत का नाम शामिल है. दिव्यम को नैनीताल निंजा टीम से खेलने का मौका मिल रहा है. उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का हिस्सा बनने से पहले दिव्य उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं.

घोड़ासिला के इस युवा ने साल 2018 में उत्तराखंड के अंडर -16 टीम में जगह बनाई थी. दिव्यम उत्तराखंड अंडर- 16 टीम के पहले कप्तान भी रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम में भी जगह दी गई. कूच बिहार ट्रॉफी 2021-2022 में दिव्यम ने लगातार दो शतक जड़े थे. पांच मुकाबलों में दिव्यम के बल्ले से दो शतक और एक 50 भी निकली थी.

घरेलू क्रिकेट में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद दिव्यम रावत को नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित कैंप में जगह मिली थी. इसके अलावा दिव्यम रावत के बल्ले से डिस्ट्रिक्ट व जोनल लीग में भी खूब रन निकले थे. दिव्यम रावत का परिवार वर्तमान समय में हल्द्वानी में रहता है. दिव्यम रावत के माता-पिता शिक्षक है. उनके चयन पर विधायक फकीर राम टम्टा ने भी दिव्यम को बधाई व शुभकामनाएं दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here