उत्तराखंड: शादी के 6 दिन बाद दुल्हन 9 तोला सोना 400 ग्राम चांदी और नगदी लेकर फरार

0
Bride absconded with jewelery and cash after 6 days of marriage in Kashipur
Bride absconded with jewelery and cash after 6 days of marriage in Kashipur (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के काशीपुर से एक बेहद विहार तक केस कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. उत्तराखंड राज्य के काशीपुर में विवाह के छठे दिन नवविवाहिता गहने और नगदी लेकर संदिग्ध हालत में लापता हो गई है. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने इस घटना की खबर पुलिस को दी है.

पुलिस भी दी गई तहरीर के आधार पर नवविवाहिता की तलाश में जुट गई है.नई बस्ती पोस्टमार्टम हाउस के रहने वाले इसरार ने पुलिस को तेरी सोते हुए कहा कि बीती दिनांक 21 जून 2023 को उसके बेटे इसरार की शादी मोहल्ले में रहने वाली एक युवती से हुई थी.

जिसके बाद मंगलवार की सुबह को उनकी बहू संदिग्ध हालातों में लापता हो गई है.पीड़ित का आरोप यह है कि वह अपने साथ 45 हजार रुपए की नगदी, 9 तोले सोने के जेवर और 400 ग्राम चांदी लेकर फरार हो गई है.

इस घटना के बारे में कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधनी का कहना है कि इस घटना की तहरीर प्राप्त हो चुकी है. जिसके बाद से ही लापता की तलाश की जा रही है और बहुत ही जल्द उसे बरामद भी कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here