उत्तराखंड: कपड़े धोते समय मोटर चलाने गई 18 वर्षीय माया खत्री की करंट लगने से मौत

0
Maya Khatri died due to electrocution in Udham Singh Nagar
Maya Khatri died due to electrocution in Udham Singh Nagar (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रहे हैं. गदरपुर क्षेत्र की एक 17 वर्षीय किशोरी कपड़ों को धोते वक्त विद्युत चालित मोटर की चपेट मैं आ गई. जिस कारण करंट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. बता दें कि यह घटना उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर के  गदरपुर के ग्राम रजपुरा नंबर दो निवासी 17 वर्षीय नीरू पुत्री स्व. किशन चंद बुधवार को घर पर नल पर कपड़े धो रही थी.

इसी दौरान वह नहर के किनारे लगे विद्युत चालित मोटर को चलाने गई और उसी मोटर को चलाने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गई. जिसके बाद करंट लगने की वजह से नीरू अचेत हो गई. कुछ ही समय बाद नीरू की मां राजरानी अपने घर से बाहर आई. जिसके बाद उन्होंने नीरू को अचेत अवस्था में देखकर शोर मचाना शुरू किया.

जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नीरू को तार से अलग करके उसे रुद्रपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्रशिक्षण के दौरान नीरू को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन उसके शव को घर वापस ले आए.इस घटना की जानकारी दोपहर 1:00 बजे 112 के जरिए पुलिस को मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने नीरू के शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

भाई-बहन के परिवार में नीतू सबसे छोटी थी. नीरू की सबसे बड़ी बहन नीलम की शादी हो चुकी है और बड़ा भाई पवन कुमार अभी अविवाहित है. मृतका नीरू के पिता किशनचंद की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. इस अचानक से हुई घटना की वजह से पूरे परिवार में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here