उत्तराखंड: पत्नी के सामने गंगा जी में बहे कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक, खोजबीन जारी

0
Joint Director of Agriculture Department flowed in Ganga ji in front of his wife
Joint Director of Agriculture Department flowed in Ganga ji in front of his wife (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के देवप्रयाग से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. जहां अपनी बेटी और पत्नी के सामने ही पैर से चलने की वजह से एक व्यक्ति गंगा नदी में बह गया. उस गंगा नदी में बहे व्यक्ति की पहचान जगराज डांडी के रूप मैं की जा रही है जो कि चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. उत्तराखंड राज्य के देवप्रयाग संगम पर पैर फिसलने की वजह से हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक अपनी बेटी और पत्नी की आंखों के सामने ही गंगा नदी में बह गए. रेस्क्यू टीम उनकी तलाश में जुट गई है लेकिन उनका कोई भी पता नहीं चल पा रहा है.

बीते दिन बुधवार को हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे. जहां से जगराज परिवार के साथ बृहस्पतिवार के दिन देवप्रयाग पहुंचे. अलकनंदा व भागीरथी के संगम तट पर स्नान करते हुए जगराज ने एक पत्थर पर जैसे ही पैर रखा तो उनका पैर फिसल गया और वह गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए.

इसे देखते ही उनकी बेटी और पत्नी जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगे. अपने पति को अपनी आंखों के सामने बहता हुआ देखकर उनकी पत्नी नीता का रो-रो कर बुरा हाल है और वही बेटी इस घटना के बाद से ही सेहमी हुई है. जिसके बाद संगम में स्नान करने वाले लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस , जल पुलिस श्रीनगर, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और जगराज की खोजबीन शुरू दी. मगर देर शाम तक चली इस खोज में जगराज का कोई भी पता नहीं चल पाया. देवप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि देहरादून से एनडीआरएफ की एक 22 सदस्य टीम रवाना हो चुकी है. जो कि शुक्रवार सुबह तड़के से खोज का अभियान चलाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here