उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है. मगर हमेशा की तरह या लगातार होने वाली बारिश भूस्खलन होने की वजह भी बन रही है. जिस वजह से जगह-जगह सड़के बंद हो जा रही है और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जा रही है और दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में जलभराव लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. अगले 5 दिनों तक भी मौसम के ऐसे ही रहने की आशंका है. आज भी नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिनांक 1 जुलाई को कई पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ-साथ तेज वर्षा होने के आसार जताए जा रहे हैं और दिनांक 2 जुलाई को भी यही स्थिति बनी रहेगी. जुलाई को नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में रहने वाले लोग सावधान रहें, यहां भारी बारिश होने की संभावना है.
दिनांक 4 जुलाई को नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन जगहों में भारी बारिश होने के आसार हैं जिस वजह से संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. जिससे सड़कें बंद हो सकती है और यातायात पर असर पड़ सकता है. बिजली गिरने की वजह से जान माल की भी हानि हो सकती है.
नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव भी दे दिया गया है क्योंकि नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है. किसानों से कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने और पानी की निकासी का इंतजाम करने को भी कहा गया है. आने वाले कुछ दिन बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाले हैं. इसलिए पहाड़ों की यात्रा के दौरान सावधान रहें.