उत्तराखंड: चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी , एक की मौत, चार घायल

0
The car of tourists who came to visit Chakrata fell into the ditch
The car of tourists who came to visit Chakrata fell into the ditch (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के चकराता से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. देहरादून से चकराता के लिए घूमने आए कुछ पर्यटकों की स्विफ्ट कार लोखंडी से आगे देववन के पास  अचानक से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त इस कार में 5 लोग सवार थे. जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य चार लोग बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हैं.

यह हादसा शनिवार की देर शाम का बताया जा रहा है. हादसे की वजह से उसमें सवार विनय कश्यप पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला देहरादून की मृत्यु हो गई. उनके अलावा कार सवार आयुष कंसल निवासी माता मंदिर देहरादून, यमन साहनी निवासी डालनवाला देहरादून, आदित्य निवासी राजीव नगर देहरादून व वासु साहनी निवासी डालनवाला देहरादून समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल है.

इस घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 200 मीटर लंबी गहरी खाई में उतर कर बहुत ही मुश्किल हो उसके बाद घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए चकराता अस्पताल भेज दिया.

जहां से सभी घायलों को हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बारे में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह का कहना है कि हादसे में जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी चकराता की मोर्चरी में रखा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here