उत्तराखंड के होनहार युवा आज हरे क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं और अपने परिवार के साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं. ऐसे ही बहुत से युवाओं के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं. आज हम आपको एक और होनहार युवा के बारे में बताने वाले हैं. उस होनहार युवक का नाम विनय पांडे है जोकि उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले के ग्राम पंचायत गंगनौला का रहने वाला है.
विनय पांडे ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर ली है. उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले के गंगनौला के रहने वाले विनय पांडे ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास कर ली है. विनय पांडे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से ही प्राप्त की है.
जिसके बाद उन्होंने अपनी दसवीं की शिक्षा सरदार पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल वाराणसी से और 12वीं की शिक्षा डीएवी कालेज वाराणसी से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी ओपन विवि से बीकाम किया है. बीते दिन बुधवार को चार्टेड एकाउंटेंट आफ इंडिया की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी किया गया. जिसको विनय ने सफलतापूर्वक पास कर लिया है.
विनय पांडे एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता चंद्रशेखर पांडेय वन पंचायत सरपंच रह चुके है. वर्तमान समय में वह पंडिताई का काम करते हैं और विनय पांडे की मां गीता देवी एक कुशल ग्रहणी है. विनय पांडे की अभूतपूर्व उपलब्धि के बाद से पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.