मानसून के आने से जहां हमें गर्मी से छुटकारा मिलता है वही दूसरी ओर बहुत सारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. मानसून की वजह से जहां शहरों में जलभराव की स्थिति बन जाती है. वही पहाड़ी क्षेत्रों में खौफनाक हादसों के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं का भय बना रहता है.आजकल भी पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की बहुत सी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. जिस वजह से यातायात पर तो असर पड़ ही रहा है मगर बहुत से लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है.
इसी से मिलती जुलती है खबर उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है. जहां रविवार के दिन यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट के पास पहाड़ी से अचानक से भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गए.जिस वजह से वहां ड्यूटी कर रहे एक उत्तराखंड पुलिस के जवान उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
मृतक जवान का नाम हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर बताया जा रहा है. जोकि बानसू लखवाड़ के रहने वाले हैं. उत्तराखंड पुलिस के जवान की मृत्यु की वजह से जहां पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में शोक का माहौल है. वहीं मृतक के परिवार में कोहराम सा मचा हुआ है.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर निवासी बानसू लखवाड़ और उनके साथी होमगार्ड जवान यमुनोत्री हाईवे पर नासूर बन चुके ओजरी डाबरकोट के पास भूस्खलन जोन में ड्यूटी कर रहे थे. वह वहां से वाहनों की सुगम आवाजाही करा रहे थे. उसी दौरान अचानक से पहाड़ी से बहुत सारे बोल्डर सड़क पर आने लगे.
इससे पहले कि हेड कॉन्स्टेबल चमन कुछ सोच या कर पाते वह एक भारी-भरकम बोल्डर की चपेट में आ गए. जिस वजह से वहां बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए. इसे देखते हुए पुलिस के अन्य जवानों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.