राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से ही कई जगहों से हादसों की खबर सामने आ रही है. ऐसी एक हादसे की खबर उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री हाईवे से सामने आ रही है. यहां एक सड़क हादसे में एक महिला समेत 4 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि यह सभी लोग मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर के रहने वाले थे.उत्तराखंड राज्य के गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास चट्टान से मलवा एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर गिर गया.
जिस वजह से यहां एक बहुत ही ज्यादा बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक महिला के साथ साथ 4 तीर्थयात्री भी मारे गए और अन्य 6 लोग घायल हैं. जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में भर्ती करा दिया गया है. इन तीनों वाहनों में लगभग 22 लोग सवार थे. सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया हुआ है.
रेस्क्यू में आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक, पुलिस, SDRF, अग्निशमन सहित स्थानीय लोग लगे हुए हैं. इस दर्दनाक हादसे के बारे में आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था.
पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने घायलों और अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद की. लगातार हो रही इस बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो रखा है. इस लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां और गाड़ गदेरे उफान पर है.