उत्तराखंड: छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे सुनील रावत, ट्रेन से उतरते वक्त गई जिंदगी

0
Assam rifles jawan Sunil Rawat martyred
Assam rifles jawan Sunil Rawat martyred (Image Source: Social Media)

असम से उत्तराखंड राज्य के लिए एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के रहने वाले सुनील रावत असम में शहीद हो गए हैं. कुछ ही दिनों पहले सुनील रावत जोकि रामनगर के निकटवर्ती गांव भगुवाबागर  के रहने वाले हैं. वह अपनी वार्षिक छुट्टी खत्म करके ड्यूटी पर वापस जा रहे थे.

तभी गुवाहाटी के पास रेल से उतरते समय वह दुर्घटना के शिकार हो गए.ड्यूटी के दौरान शहीद हुए असम राइफल के सैनिक सुनील रावत को आज पंचतत्व में विलीन कर दिया गया. आज रामनगर के श्मशान घाट में शहीद सुनील रावत को मुखाग्नि दी गई.

इस दौरान हो रही धुआंधार बारिश से ऐसा लग रहा था कि मानो प्रकृति भी सुनील की शहादत पर जी भर कर रो रही है.मुखाग्नि देने से पहले पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद सुनील रावत को असम राइफल्स के जवान और आला अधिकारियों की उपस्थिति में परंपरागत सम्मान दिया गया.

सुनील रावत के शहीद होने की खबर से पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है. हम बस यही आशा करते हैं कि भगवान शहीद सुनील रावत के परिवार को इस दुख की घड़ी से लड़ने की क्षमता प्रदान करें.(Assam rifles jawan Sunil Rawat martyred)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here