![IMG-20230721-WA0010 Rohit of Uttarakhand made such a purse for the safety of women, India got first place in the virtual innovation competition](https://dainikcircle.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230721-WA0010-696x351.jpg)
इव टीजिंग के केस महिलाओं के साथ देशभर में आम बात है. महिलाओं के साथ छेड़खानी से जुड़ी कई खबरें सुनने में आती ही रहती है. ये हादसे ज्यादातर तब होते हैं जब महिलाएं अकेली होती है. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा. जिसका आविष्कार 12वीं के एक छात्र ने किया है.हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के रोहित शर्मा की. जिन्होंने एक ऐसा पर्स बनाया है जिससे महिलाएं कहीं भी जाएं, उनके मुसीबत में होते ही उनके परिवार जनों को तुरंत सूचना मिल जाएगी. लेकिन इसके लिए वह पर्स आपके पास होना चाहिए.
बागेश्वर के दुरस्त क्षेत्र वज्यूला के 12 वीं के छात्र रोहित परिहार ने एक ऐसा पर्स बनाया है जो लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से काफ़ी महत्पूर्ण होगा. उनके इस स्मार्ट डिवाइस पर्स को इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. रोहित ने पूरे देश की तरफ से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था. उत्तराखंड के बागेश्वर के गरूड़ के रहने वाले रोहित परिहार ने 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत को प्रथम स्थान दिलाया एवम् स्वर्ण पदक हासिल किया. महिला सुरक्षा को लेकर रोहित परिहार ने एक ऐसे डिवाइस का आविष्कार किया है जो महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को काफी हद तक कम कर पाएगा.
रोहित परिहार ने बताया कि उन्होंने पर्स के अंदर स्पाई कैमरा,जीपीएस नेवीगेशन एवं इमरजेंसी ऑटोमेटिक कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए हैं. उन्होंने बताया कि जब कोई भी महिला घर से बाहर जाती है और वह किसी स्थान या किसी कारणवश असुरक्षित महसूस करती है तो वह पर्स पर लगे बटन को दबा सकती है. जिसे दबाने से महिला के परिवारजनों और आसपास के पुलिस थानों में अपने आप ऑटोमैटिक कॉल चली जाएगी.
उस पर्स में एक स्पाई कैमरा भी लगा हुआ है जो सारी सिचुएशन को रिकॉर्ड कर लेगा और उनके परिवार जनों को भेज देगा.रोहित परिहार के इस आविष्कार ने इंटरनेशनल कंपटीशन 2023 में गोल्ड मैडल जीता है. रोहित वर्तमान में कक्षा बारहवीं के कॉमर्स के छात्र हैं. वह उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज व्यजूला गरुड़ में पढ़ रहे हैं. रोहित अभी केवल 17 वर्ष के हैं. रोहित ने इससे पहले कई और आविष्कर भी किये हैं.
इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड के साथ ही बागेश्वर का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र रोहित परिहार की उपलब्धि से स्कूल के प्रिंसिपल दीपक आर्या भी काफी खुश हैं. दीपक आर्या ने बताया कि रोहित परिहार एक होनहार छात्र हैं. उन्होंने आगे कहा कि रोहित ने स्कूल, क्षेत्र और पूरे देश को गौरवांतित किया है.रोहित ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अमस्यारी से 10th पास किया.अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अम्स्यारी के प्रिंसिपल हरेंद्र सिंह नेगी ने भी रोहित परिहार को बधाई दी.