उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में हर रोज कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती जा रही है. जो कि सभी के लिए एक बहुत बड़ा चिंता का विषय बनी हुई है. इन लगातार हो रहे सड़क हादसों की वजह से बहुत से लोग अपनी जान तक गंवा दे रहे हैं. ऐसा ही एक हादसा बीती देर रात को उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल के प्रताप नगर क्षेत्र में हो गया.
जिसमें एक अल्टो कार खाई में गिरने की वजह से ही शिक्षक की मौत हो गई. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बीती रात को बलवीर सिंह पुत्र हुकम सिंह उम्र 49 वर्ष ग्राम ओनालगांव प्रतापनगर से अपने गांव ओनालगांव जा रहे थे.
उसी दौरान मूल्यगांव के सामने ही कार खाई से होते हुए निचली सड़क पर जा गिरी. जिसके बाद निजी वाहन के द्वारा उन्हें सीएचसी लम्बगांव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बलवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया.