अक्सर जब भी कोई शख्श इतिहास के बारे में हमको बातों से रूबरू कराता है या एपिसोड या किसी फिल्म के माध्यम से तो लोग इस पर चर्चा ज़रूर करते हैं। बीते कुछ साल पहले रामानंद जी द्वारा टेलीविजन पर दिखाए रामायण के प्रसारण ने भी लोगों को इतिहास में घटी राम के जीवन की असल जिंदगी से रूबरू करवाकर इतिहास रचा।
दरहसल रामायण की शूटिंग बड़े अच्छे तरह से सम्पन्न हुई पर सिर्फ उन लोगों के नज़रिए से जिन्होंने इसको टीवी पर देखा लेकिन जिन लोगों ने इस शूटिंग को वास्तविक या साक्षात्कार देखा उनको रामायण की शूटिंग में आने वाली बाधाओं शूटिंग में मिलने वाली सफलताओं और रामायण की शूटिंग में ऐसी घटनाओं को देखा जो बाद में एक किस्सा बन गयी जिनपर उस समय भी चर्चाएं की गई और कोरोना महामारी में रामायण के पुनः प्रसारण के बाद भी चर्चाएं की जा रही दरहशल रामायण में काम करने वाले एक्टर्स आजकल सोशल मीडिया में खूब रंग जमा रहे हैं वे अपने फैन फॉलोवर्स से इस कदर जुड कर उनको रामायण के पर्दे के पीछे के ऐसे ऐसे किस्से कहानियों से रूबरू करवा रहे हैं जिनपर रामायण को देखने के बाद यकीन नहीं किया जा सकता है। दरहशल आज हम आपको बताएंगे रामायण से जुड़े ऐसे ही किस्से से जिसको आप खूब पसंद करेंगे और जब रामायण का यह एपिसोड आया होगा तो शायद ही अपने इसपर गौर किया है तो चलिए शुरू करते हैं।
यह भी पढ़े:अगर हिम्मत ने तो केवल 15 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे सांप को ढूँढ़िये, आपका समय सुरु होता है अबसूत्रों के हवाले से जब रामायण में राम के वनवास के इवेंट की शूटिंग पर कार्य चल रहा था तब एक मज़ेदार घटना हुई जिसके बाद रामायण में काम करने वाले लोग डर कर खड़े हो गए दरहशल यह जानकारी सोशल मीडिया पर रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिकिलिया ने साझा की। आगे पढ़िये
सीता माता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा करते हुए एक कहानी भी साझा की उन्होंने बताया कि जब हम रोज की तरह रामायण की शूटिंग कर रहे थे। तब सीन खत्म होते होते कैमरा मैन अजीत ने हमसे कहा कि आप इस जगह से दूर हट जाइये। बता दें कि तब शूटिंग एक पेड के नींचे चल रही थी अजीत ने कहा कि पेड़ के नीचे से हट जाइये। तब सब लोग ढंग रह गए कि अचानक अजीत ये क्या कह रहे हैं आखिर हुआ क्या है। इसके बाद अजीत ने इशारे कर बताया कि पेड़ में एक बड़ा सांप है जो कि खतरा हो सकता है। और इतना सुनते ही सब वहां से डर के कारण भाग खड़े हुए।
हैं न दोस्तों मज़ेदार किस्सा उम्मीद करते हैं आपको भी पसन्द आया होगा इसी तरह के अप्डेट्स के के लिये जुड़ जाइये दैनिक सर्किल की टीम से।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par








