पूरी दुनिया में बेईमानी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. हर कोई बस अपने ही बारे में सोचता है. मगर हमारे बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो कि आज भी पूरी इमानदारी से अपना जीवन जी रहे हैं और सिर्फ अपने ही नहीं दूसरों के बारे में भी सोचते हैं. ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड राज्य के अगस्त्यमुनि से सामने आ रही है.
जहां बुधवार के दिन सुबह के वक्त अगस्तमुनि बाजार में एल आई यू कर्मी सुधीर कुमार को एक अज्ञात वर्ष गिरा हुआ मिला. जिसमें कि उन्हें लगभग 2560 रूपये की धनराशि मिली. जिसके बाद इस अज्ञात पर्स के बारे में आस पास,व्यापार संघ के ग्रुपों व स्थानीय ग्रुपों में सोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई.
जानकारी देने के बाद लगभग 11:40 बजे श्री विजय सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय जगत सिंह नेगी निवासी ग्राम बाजगड्डू जहगी थाना अगस्तमुनि तहसील ऊखीमठ निवासी द्वारा उस पर्स को अपना बताया गया. जोकि पर्स के गुम होने की वजह से बहुत ही ज्यादा परेशान थे.
मगर पर्स मिलने के बाद वह बहुत ही ज्यादा खुश हुए और अपने पूरे दिल से उन्होंने पुलिस की तारीख में की. जिसके बाद व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महासचिव त्रिभुवन नेगी समेत सभी व्यापारियों ने एल आईयू कर्मी की ईमानदारी की बहुत ही ज्यादा तारीफ की और उन्हें बधाई भी दी.