1 बोतल दारू और ₹500 में बिक जाते हैं उत्तराखंड के वोटर”, मुंबई से उत्तराखंड की एक महिला ने कई ये बड़ी बात, वीडियो वायरल

0
Video of Uttarakhand's Sudha Sundriyal viral on social media
Video of Uttarakhand's Sudha Sundriyal viral on social media (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य से काम के सिलसिले में बाहर रह रहे उत्तराखंड के लोगों का दिल भी उत्तराखंड में चल रही आपदा को देखकर दुखी हो रहा है. जिसके ऊपर कई सारे लोग वीडियो बनाकर भी डाल रहे हैं. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि एक ऐसी ही वीडियो उत्तराखंड और खासकर कोटद्वार में आई आपदा को लेकर वायरल हो रहा है.

वीडियो बना रही महिला का नाम सुधा सुंद्रियाल है जो कि वर्तमान समय में मुंबई में रह रही है. सुधा कोटद्वार क्षेत्र में मनमाने तरीके से हुए खनन का जिम्मेदार तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत को ठहरा रही है. वीडियो में सुधा या कहती हुई नजर आ रही है कि कोटद्वार की जीवनदायिनी नदियों में से रेत बजरी और कंक्रीट को डंपर में भरकर बिजनौर सप्लाई किया गया है. मगर कोटद्वार के लोगों ने इस बात का जरा भी विरोध नहीं किया.

वीडियो में आगे सुदाया भी कहती हुई नजर आ रही है कि  ‘हरक को नहीं पड़ता फरक’ क्या कहती हुई नजर आती है कि उत्तराखंड राज्य के कई सारे क्षेत्रों के लोग सिर्फ ₹500 और एक दारू की बोतल के लिए एक गलत नेता का चुनाव कर लेते हैं.

आखिर में वो मां धारी देवी और भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं कि अब आप ही उत्तराखंड को बचाइए. इस बार कोटद्वार क्षेत्र में आपदा की वजह से लगभग 35 घर और कई पुल बह गए हैं और 160 से ज्यादा परिवार आपदा से प्रभावित हुए हैं .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here