टिहरी की प्रियंका डंगवाल को बधाई, केरल IIT टॉप कर बढ़ाया उत्तराखंड का मान, ISRO चीफ ने पहनाया गोल्ड मेडल

0
Congratulations to Tehri's Priyanka Dangwal, Kerala has topped IIT and raised the honor of Uttarakhand, ISRO chief presented gold medal
Congratulations to Tehri's Priyanka Dangwal, Kerala has topped IIT and raised the honor of Uttarakhand, ISRO chief presented gold medal (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड के बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. उत्तराखंड की बेटी प्रियंका डंगवाल ने आईआईटी में गोल्ड मेडल के साथ टॉप किया है. इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ व मिसाइल मैन द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया. प्रियंका डंगवाल मूल रूप से टिकरी के सिराई गांव की रहने वाली है. वर्तमान में वह देहरादून में निवास करती हैं. प्रियंका ने केरल आईआईटी से बीटेक इलेक्ट्रिकल में टॉप करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया.

वह अब मद्रास आईआईटी में इलेक्ट्रिक से एमटेक कर रही है. प्रियंका के इस उपलब्धि से पूरा उत्तराखंड गौरांवित हुआ है. उनके परिवार जनों को भी बधाई पर बधाइयां प्राप्त हो रही है. बता दें कि प्रियंका ने दसवीं कक्षा में 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं 12वीं में 98 प्रतिशत अंकों के साथ दून ब्लॉसम स्कूल में उत्तराखंड में टॉप किया था. अब उन्होंने देश के सबसे बड़े संस्थान आईआईटी में टॉप किया है.

उनके आईआईटी टॉप करने के बाद बेटियों को सम्मान से आगे बढ़ने का संदेश भी प्राप्त हुआ है. प्रियंका ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं है. बस बात अपने सपनों को साकार करने के लिए सही राह पर चलने की है. वे बताती हैं कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है.उनकी बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंच सकी हैं. उनके पिता रमेश डंगवाल और उनकी माता स्कूल में अध्यापक हैं.

उनके पिता रमेश डंगवाल का कहना है कि उनकी बेटी ने आज उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. वे कहते हैं कि आज बेटियां किसी भी फील्ड में पीछे नहीं है. हमें बेटियों को खुलकर सपोर्ट करना चाहिए ताकि वे खुलकर जिएं और अपने अरमानों को पूरा कर सकें.

प्रियंका के आईआईटी टॉप करने के बाद विदेश से उन्हें अनेकों जॉब के ऑफर आ रहे हैं. लेकिन वह कहती हैं कि अभी उनका पूरा फोकस आप एमटेक करने पर है. वे कहती हैं कि वह अपना कैरियर उस संस्थान के साथ आगे बढाना चाहती हैं जहां उन्हें कुछ नया करने को मिले. प्रियंका समाज और देश के विकास में भी योगदान देना चाहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here