उत्तराखंड: जेल से घर जा रहे थे चंद्रशेखर, दर्दनाक हादसे में मौत

0
An unknown track collided with the bike of the jail worker going home
An unknown track collided with the bike of the jail worker going home (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रहे हैं. नैनीताल स्थित जेल से एक जेल कर्मी युवक रामनगर होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे. उनकी बाइक को एक अज्ञात ट्रक ने रामनगर के निकट टक्कर मार दी जिस वजह से वह बहुत ही ज्यादा घायल हो गए. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शनिवार के दिन वह जेल कर्मी रामनगर में अपने बड़े भाई के घर रुकने के बाद अपने गांव अल्मोड़ा के मानीला जाने वाला था.

प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के एडाकोट गांव मानीला के रहने वाले चंद्रशेखर सिंह( 28) पुत्र हरी सिंह. वहां नैनीताल जेल में बंदी रक्षक के पद पर तैनात थे. शनिवार की शाम को वहां अपनी बाइक यामाहा एफ जेड बाइक संख्या यूके 04 एबी 5540 श्रीराम नगर की ओर आ रहे थे.

मगर रामनगर से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर बलगढ़ नाले के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. जिस वजह से जेलकर्मी बहुत ही ज्यादा बुरी तरीके से घायल हो गया. जिस वजह से उन्हें रामनगर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रानीताल से रामनगर अपने बड़े भाई बलवंत सिंह जो कि भरत पुरी में रहते हैं उनके यहां आ रहे थे. रात में अपने बड़े भाई के घर में रुक कर रविवार की सुबह वह अपने घर अल्मोड़ा जाने वाले थे. मगर इस दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई.

इस घटना के बारे में कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनी का कहना है कि जेल कर्मी को टक्कर मारने वाले ट्रक की खोजबीन चल रही है. मृतक के शव का पंचनामा करके उसका पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना की गहराई से छानबीन की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here