उत्तराखंड: स्कूटी के टायर में फंसी नवविवाहिता की साड़ी, दर्दनाक मौत, 8 महीने पहले हुई थी शादी

0
Scooty riding husband and wife fell into ditch in Haldwani
Scooty riding husband and wife fell into ditch in Haldwani (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड से एक बार फिर से दुखद खबर सामने आ रही है. दिनांक 29 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के हल्द्वानी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां स्कूटी सवार नवदंपत्ति एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि गोलापार के रहने वाले एक नवविवाहिता अनीता अपने पति किशन लाल कश्यप के साथ हेड़ाखान मंदिर गई थी.

दर्शन करने के बाद वहां अपनी स्कूटी में घर की ओर वापस लौट रहे थे. तभी अचानक से बीच रास्ते में ही अनीता की साड़ी स्कूटी में जा फंसी जिस वजह से स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. अनीता लगभग 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई और उनका पति बीच में ही कहीं अटक गया.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को रेस्क्यू किया. इससे में अनीता बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद पुलिस दोनों को तत्काल सुशील तिवारी हॉस्पिटल ले गई. जहां चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया और उनके पति का अभी भी इलाज चल रहा है.

8 महीने पहले ही अनीता की शादी देवीपुरा चोरगलिया निवासी किशन लाल कश्यप से हुई थी. अनीता का मायका रामपुर के हरिदासपुर में है. इस हादसे के बाद से ही अनीता के ससुराल और मायके दोनों जगह दुख का माहौल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here