टिहरी के आशीष नेगी CRPF मैं सब इंस्पेक्टर के लिए चयनित, पिता चलाते हैं पंचर की दुकान

0
Ashish Negi of Tehri Garhwal selected for Sub Inspector in CRPF
Ashish Negi of Tehri Garhwal selected for Sub Inspector in CRPF (Image Source: Devbhoomi Darshan)

हर दिन उत्तराखंड राज्य की होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलता की खबरें हम लोग सुनते ही रहते हैं. आज फिर से हम आपको एक ऐसे ही होनार युवा के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सीपीओ सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2022 में चयनित होकर सीआरपीएफ में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं.

उस होनहार युवक का नाम आशीष नेगी है जोकि उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चम्बा का रहने वाला है. इस बारे में आशीष ने बताते हुए कहा कि वह एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं.उनके पिता राजेंद्र सिंह नेगी 1 टायर की दुकान चलाते हैं और उनकी मां राजी नेगी एक कुशल ग्रहणी है.

आशीष की शिक्षा की बात करें तो आशीष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर चम्बा टिहरी गढ़वाल से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा डीएवी कॉलेज देहरादून से पूर्ण की है.

उसी दौरान पहाड़ सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे थे और अपनी उस कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत ही आज उनका चयन सीआरपीएफ में सीपीओ सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. आशीष की अभूतपूर्व सफलता की वजह से उनके पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here